यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहा कानपुर के एसजीएसटी विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है।मामला तब सामने आया जब एक युवक कल मंगलवार को ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसजीएसटी कार्यालय पहुंच गया।
Jan 08, 2025 10:46
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहा कानपुर के एसजीएसटी विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है।मामला तब सामने आया जब एक युवक कल मंगलवार को ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसजीएसटी कार्यालय पहुंच गया।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहा कानपुर के एसजीएसटी विभाग में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है।मामला तब सामने आया जब एक युवक कल मंगलवार को ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसजीएसटी कार्यालय पहुंच गया।जब अधिकारियों ने उस ज्वाइनिंग लेटर को देखा तो उसमे काफी समय पहले तैनात अफसर के हस्ताक्षर भी मिले।जिसके बाद एसजीएसटी विभाग में तैनात अधिकारियों ने फर्जी लेटर बता कर युवक को वापस भेज दिया।
फर्जी नियुक्ति लेटर लेकर पहुँचा युवक
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीएसटी कार्यालय में बालागंज निवासी आयुष कुमार नाम का एक युवक एसजीएसटी विभाग पहुंचा और उसने अधिकारियों से मिलकर विभाग में जूनियर क्लर्क पद पर नौकरी ज्वाइन करने की बात कही।आयुष के पास एसजीएसटी विभाग में नौकरी ज्वाइन करने का ज्वाइनिंग लेटर भी था।वही इस लेटर में एसजीएसटी विभाग में तैनात रहे अपर आयुक्त ग्रेड वन के हस्ताक्षर भी थे।जब यह ज्वाइनिंग लेटर अपर आयुक्त ग्रेड वन आर एस विद्यार्थी ने देखा तो उन्होंने लेटर को फर्जी करार देते हुए कहा कि तत्कालीन अपर आयुक्त के हस्ताक्षर वाला लेटर काफी पुराना है।अधिकारी अब तो रिटायर भी हो चुके है। लेटर फर्जी होने पर उन्होंने बताया कि अब सीधे तौर पर कोई भी नियुक्ति नहीं होती है। चयन आयोग कार्यालय से ही नियुक्ति का प्रावधान है यह मामला पूरी तरह से ठगी से जुड़ा है। जिसकी जानकारी उन्होंने क्षेत्रीय थाने को भी दी। पुलिस ने भी कार्यालय आकर जानकारी जुटाई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
कल्यानपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल प्रकरण संज्ञान में आया था।मौके पर चौकी इंचार्ज को जांच के लिए भेजा गया है।अभी तक पीड़ित पक्ष या संबंधित विभागीय अधिकारी ने थाने में कोई जानकारी या शिकायत नहीं की है।
नियुक्ति का फर्जी लेटर हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक राज्य कर विभाग में नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा का खेल सामने आया है। बताया गया कि इसके पीछे लगे जालसाजी ने मोटी रकम लेकर ठगी का खेल किया है। क्लर्क के पद पर नियुक्ति के फर्जी लेटर में मंगलवार को जॉइनिंग की तारीख दी गई थी।