Etawah News: जलती चिता से नवविवाहिता का अधजला शव निकाल पोस्टमॉर्टम को भेजा...छह माह पहले हुई थी लव मैरिज, मायके पक्ष को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 08, 2025 10:24

इटावा में एक नवविवाहिता का अधजला शव चिता से निकालकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। यह घटना तब हुई जब महिला के मायके पक्ष ने उसकी मौत पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि उनकी जानकारी के बिना अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Short Highlights
  • महिला ने करीब छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था।
  • पति के परिवार ने महिला के मायके पक्ष को सूचित किए बिना ही अंतिम संस्कार शुरू कर दिया।
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने चिता से अधजला शव निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इटावा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालीजन बिना मायके वालों को सूचना दिए खेत पर अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की मौजूदगी में अधजला शव चिता से उठाकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया। विवाहिता ने छह महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था।

जसवंत नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित भगवानपुर में चंचल (22) की सोमवार को मौत हो गई। ससुरालीजन उसका गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बीच गांव के लोगों की सूचना पर जयपुर से मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।

छह माह पहले की थी लव मैरिज 
सूचना पर जसवंत नगर थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका की मां ने बताया की छह महीने पहले मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी। शादी के बाद पति दिलीप और ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। लेकिन कार्रवाई करने के लिए मना करती थी। 

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई 
कोतवाली प्रभारी राम सहाय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर चिता से विवाहिता का शव निकलवाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के भेजा गया है। परिवार की तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Also Read