Jan 09, 2025 13:39
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/fire-broke-out-in-two-police-station-areas-of-the-city-the-fire-brigade-team-reached-the-information-and-brought-the-fire-under-control-59939.html
कानपुर के दो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई।जहां एक तरफ कानपुर के माल रोड स्थित नरौना चौराहा पर विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर के पॉस इलाके के स्वरूप नगर स्थित सेल्स टैक्स रोड पर एमरॉल्ड अपार्टमेंट में खड़ी एक लग्जरी कर में अचानक आग लग गई।
Kanpur News: कानपुर के दो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई।जहां एक तरफ कानपुर के माल रोड स्थित नरौना चौराहा पर विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर के पॉस इलाके के स्वरूप नगर स्थित सेल्स टैक्स रोड पर एमरॉल्ड अपार्टमेंट में खड़ी एक लग्जरी कर में अचानक आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड की टीम को दी।सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं हुई।
विशाल मेगा मार्ट में लगी आग
बता दें कि बुधवार की रात तकरीबन 1:30 बजे विशाल मेगा मॉल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिसके बाद आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम को मिली। इसके बाद तत्काल लाटू रोड से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर रवाना की गई।मौके पर एफएसएसओ के. के सिंह पहुंच गए और दमकल की दो गाड़ी मीरपुर और किदवईनगर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग तेजी से फैल रही थी।इसको देखते हुए फायर कर्मियों ने मॉल के अंदर एक दीवार में बड़ा होल बनाया और पंपिंग पाइप से पानी डालना शुरू किया गया जिसके बाद थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं हुई।
कार में लगी आग
उधर दूसरी तरफ कानपुर के पॉस इलाके स्वरूप नगर स्थित सेल टैक्स रोड पर एमरॉल्ड अपार्टमेंट में खड़ी एक लग्जरी कार में आग लग गई।आग लगता देख इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।