Kannauj Road Accident: बीएससी की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर... एक की मौत, दूसरे की हालात गंभीर

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 09, 2025 15:31

कन्नौज में बीएससी की परीक्षा देने जा रहे दो बाइक सवार छात्रों को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कन्नौज में गुरुवार सुबह बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे। एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे छात्र की स्थित गंभीर बनी हुई है। मृतक छात्र अपने परिवार का एकलौता चिराग था।

ठठिया कस्बा निवासी अमित कुशवाहा और आदित्य गुरुवार सुबह बाइक पर सवार होकर बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने इंदरगढ़ साहियापुर स्थित कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक तिर्वा के पास पहुंची, इसी दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

परिवार का इकलौता चिराग था 
पुलिस ने अमित कुशवाहा और आदित्य को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों ने अमित कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। जबकि आदित्य की हालात गंभीर बनी हुई है। अमित कुशवाहा का शव देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ठठिया कस्बे के खेड़ा निवासी अमित कुशवाहा अपने घर का एकलौता चिराग था।

परिवार का सपना टूटा 
अमित की मौत से परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा। अमित की तीन बहने थीं, जिसमें से एक की शादी के बाद मौत हो चुकी है। वहीं, पिता महेंद्र कुशवाहा की आठ साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थित बेहद खराब है। मां बेटे को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी कराना चाहती थी। लेकिन उसकी मौत से परिवार के सपने चकनाचूर हो गए।

Also Read