Dec 15, 2024 10:11
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/caesar-and-jicks-will-keep-an-eye-on-the-security-arrangements-in-the-maha-kumbh-mela-know-what-is-their-specialty-55385.html
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है।इस महाकुंभमेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी रहेगा।मेले में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस बल के साथ रेलवे विभाग ने अपने दो कुत्ते सीजर और जिक्स को तैनात किया है।मेले में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि देखते ही उन्हें वह दोनों दबोच लेंगे।
Kanpur News: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है।इस महाकुंभमेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी रहेगा।जिसको लेकर प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए है।साथ ही देश विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए भी प्रशासन अलर्ट रहेगा।पुलिस बल के साथ आरपीएफ ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी जिम्मेदारी ली है।इस जिम्मेदारी के तहत उन्होंने सुरक्षा को देखते हुए मेले में होने वाली संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने अपने दो कुत्ते सीजर और जीक्स को तैनात किया है। जो मेले में संदिग्धों को देखते ही दबोच लेंगे।
सीजर और जिक्स रहेंगे तैनात
बता दे की महाकुंभ मेले में को लेकर यूपी सरकार ने सभी विभागों को उचित इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए है। ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो। वही महाकुंभ मेले के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।जिसको लेकर यूपी पुलिस समेत केंद्र की फोर्स भी इसमें अपनी सहभागिता निभा रही है। इसी क्रम में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि को रोकने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सीजर और जिक्स वहां तैनात रहेंगे।वैसे तो उनकी निगाहें पूरे महाकुंभ के दौरान लगी रहेंगी पर विशेष स्नान वाले दिन प्लेटफार्म से लेकर परिसर तक चौकन्ने रहेंगे। किसी पर शक हुआ तो उसे धर दबोचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।विस्फोटक और मादक पदार्थ सूंघने में जिक्स को महारथ हासिल है। उसकी ट्रेनिंग रेलवे बोर्ड के प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली में हुई है। सीजर और जिक्स कोई पुलिसकर्मी या सिक्योरिटी गार्ड नहीं बल्कि आरपीएफ के दो कुत्ते हैं।
जिक्स की सूंघने की क्षमता है लाजबाब
आरपीएफ के मुताबिक जिक्स की सूंघने सुनने की क्षमता लाजवाब है।उसकी निशान देही पर टीम को दो अवार्ड भी मिल चुके हैं। चोरी के गहने और बैग में तस्करी करके ले जाई जा रही शराब भी वह पकड़वा चुका है। जिक्स और सीजर के हैंडलर अपने डॉग को न सिर्फ अपना मानते हैं बल्कि उन्हें उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
इंस्पेक्टर क्राइम एवं डॉग स्क्वायड प्रभारी ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर क्राइम एवं डॉग स्क्वायड अजीत तिवारी ने बताया कि जिक्स एवं सीजर डॉग में अलग-अलग प्रतिभा है।दोनों की जोन में अलग-अलग पहचान हैं।प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए वहां भेजा जा रहा है।एक को भेज भी दिया गया है।