Auraiya News: गैर समुदाय की दो युवतियों को आपस में हुआ प्यार... धार्मिक बंधनों को दरकिनार शादी पर अड़ी, थाने में चली मैराथन पंचायत

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 15, 2024 10:28

औरैया में दो युवतियां, जो अलग-अलग समुदायों से संबंध रखती हैं, आपसी सहमति से एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की इच्छा के साथ कोतवाली पहुंची हैं। यह मामला न केवल सामाजिक बल्कि कानूनी दृष्टिकोण से भी चर्चा में है।

Short Highlights
  • दोनों युवतियां अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और सामाजिक बंधनों को दरकिनार करते हुए अपने निर्णय पर अडिग हैं।
  • सामाजिक और पारिवारिक विरोध के कारण युवतियां पुलिस की शरण में आईं, ताकि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके।
  • कोतवाली में परिवार, समाज और पुलिस के बीच इस मुद्दे को सुलझाने के लिए लंबी बातचीत।
Auraiya News: यूपी के औरैया से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। औरैया में अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाली दो युवतियों को आपस में प्यार हो गया। उनका प्यार परवान चढ़ा तो धार्मिक मान्यताओं और बंधनों को दरकिनार कर शादी की जिद पर अड़ गईं। परिजनों ने विरोध किया, तो दोनों युवतियां थाने पहुंच गईं। दोनों युवतियां पुलिस के सामने भी एक साथ जीने मारने की बात करने। यह सुनकर पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए।

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित खानपुर गांव का है। एक स्कूल में शिक्षण कार्य के दौरान दो युवतियों के बीच दोस्ती हो गई। उनकी यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, और अब बात शादी और एक साथ जीने-मरने तक पहुंच गई। दोनों युवतियां बीते एक साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं। थाने में दोनों पक्षों के लोग युवतियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और शादी की जिद पर अड़ी रहीं।

एक साथ रहने की जिद 
एक दूसरे के प्यार में पागल दोनों युवतियां अलग-अलग धर्मों (हिंदू-मुस्लिम) से हैं। परिजनों के विरोध को देखते हुए युवतियों ने कानून का सहारा लेते हुए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिजनों के विरोध की वजह से युवतियों ने कानून का सहारा लेते हुए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी। शनिवार को दोनों युवतियां कोतवाली पहुंची और एक साथ रहने की बात कही।

परिजनों के सुपुर्द की गईं युवतियां 
पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ कर समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं। कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि युवतियों को परिजन समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन दोनों ने किसी की बात नहीं मानी। फिलहाल दोनों युवतियों को उनके परिजनों से सुपुर्द कर दिया गया है।

Also Read