Kanpur News: महाकुंभ को लेकर रेलवे विभाग ने की तैयारी, जनवरी से चलाएगा सौ स्पेशल ट्रेन

UPT | सांकेतिक फ़ोटो

Dec 15, 2024 08:36

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले से पहले सभी विभागों ने अपनी-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में रेलवे विभाग ने भी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।रेलवे विभाग जनवरी के पहले हफ्ते से 100 स्पेशल ट्रैन चलाने जा रहा है।

Kanpur News: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले से पहले सभी विभागों ने अपनी-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में रेलवे विभाग ने भी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।यह जानकारी कानपुर व आस पास से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सामने आई है। हालांकि इस महाकुंभ के मेले में संगम तट पर देश और विदेश के श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही हैं।इसी को देखते हुए श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो रेलवे विभाग तैयारी कर रहा है।

गोविंदपुरी स्टेशन पर बन रहा है बैलास्ट रहित ट्रैक

रेलवे विभाग महाकुंभ में प्रयागराज तट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए गोविंदपुरी और पनकी धाम से जनवरी की शुरुआत से ही मेमू पैसेंजर इंटरसिटी का संचालन शुरू कर देगा। साथ ही दूसरे शहरों से आने वाली स्पेशल ट्रेनें वाया कानपुर होकर जाएंगी। अभी गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैलास्ट रहित ट्रैक बन रहा है।इसके 25 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।इसके चालू होते ही स्टेशन से झांसी और प्रयागराज रोड पर चलने वाली ट्रेन फिर से संचालित हो जाएंगी। गोविंदपुरी स्टेशन से बांदा,इटावा,टूंडला, सूबेदारगंज, झांसी के लिए पैसेंजर मेमू और इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही थी।बैलास्ट रहित ट्रैक के निर्माण की वजह से इन ट्रेनों को कानपुर स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया।

कानपुर से होकर जाएंगी सौ स्पेशल ट्रेन

वही महाकुंभ के लिए लगभग 100 स्पेशल ट्रेन कानपुर से होकर जाएंगी।इनमें से अधिकतर ट्रेनें गोविंदपुरी और पनकी स्टेशन से होकर जाएंगी। कई मेमू और पैसेंजर ट्रेन पनकी और गोविंदपुरी होकर प्रयागराज जाएग। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन नहीं जाएंगी,जिससे स्टेशन पर लोड नहीं होगा। इन ट्रेनों को चार या 5 जनवरी से चलाया जा सकता है।

Also Read