फर्रुखाबाद में नौसेना में नौकरी लगवाने के नाम पर दो रोडवेज कर्मियों से 13.35 लाख की ठगी : पीड़ित तीन महीने से रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर लगा रहे थे चक्कर

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 15, 2024 18:11

फर्रुखाबाद में नौसेना में नौकरी लगवाने के नाम पर दो रोडवेज कर्मियों से 13.35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने दोनों पीड़ितों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली। पीड़ितों ने तीन महीने तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर काटे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक ठगी का मामला सामने आया है। नौसेना में नौकरी लगवाने के नाम पर रोडवेज की महिला लिपिक समेत दो कर्मियों से 13.35 लाख की ठगी कर ली गई। दोनों रोडवेज कर्मियों के बेटों की नौकरी नौसेना में लगवाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली गई। पीड़ित परिवार बीते तीन महीने से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे।

कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित बढ़पुर निवासी कमला देवी और फ़तेहगढ़ के नगला नैन निवासी लज्जाराम दिवाकर रोडवेज में वरिष्ठ लिपिक हैं। मसेनि निवासी एक शातिर युवक ने दोनों रोडवेज कर्मियों के बेटों की नौसेना में नौकरी लगवाने के नाम पर कमला देवी से 5.29 लाख और लज्जाराम से 8.15 लाख रूपए ऑनलाइन रूपए ट्रांसफर करा लिया।

तीन महीने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई 
शातिर युवक चार महीने पहले दोनों युवकों को नौकरी दिलवाने के लिए विशाखापट्टनम ले गया और एक होटल में रखा। शक होने पर पीड़ित परिवार ने नौकरी लगवाने का दबाव बनाया। इस पर वह बिना नौकरी के ही वापस ले आया। ठगी होने का अहसास होने पर रोडवेज कर्मियों ने रूपए वापस मांगे, तो उसके पिता ने धमकी दी। पीड़ित कर्मचारी तीन महीने में एसपी को तीन बार शिकायत पत्र दे चुके हैं। इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

पहले से दर्ज है मुक़दमें 
शनिवार शाम पीड़िता ने कमला देवी के बेटों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद कादरीगेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पीड़ित लज्जाराम भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पीड़ितों से दोबारा नई तहरीर देने को कहा है, थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फर्रुखाबाद कोतवाली में पहले से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

Also Read