सर्दी में कोहरा बना वरदान : चोरों ने साईं मंदिर में बोला धावा, पुजारी को कमरे में बंद कर तोड़े दानपात्र के ताले, चांदी के बर्तन-कैश ले उड़े

UPT | साईं मंदिर

Jan 08, 2025 18:06

फर्रुखाबाद जिले में एक साईं मंदिर में हुई है, जहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर दिया और फिर दानपात्र के ताले तोड़ दिए।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर घरों के साथ ही साथ मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। भीषण सर्दी के बीच कोहरा चोरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। चोरों ने साईं मंदिर में धावा बोल बोलकर पुजारी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दानपात्र के ताले तोड़ दिए। मंदिर में रखे चांदी के बर्तन, कैश और अन्य सामान लेकर भाग गए।

कादरीगेट थाना क्षेत्र अमेठी कोहना स्थित साईं मंदिर में चोर दीवार फांदकर मंदिर के अंदर घुस गए। पुजारी को उसके कमरे में बंद कर दिया। चोरों ने पूरे मंदिर परिसर में अंधेरा कर दिया। इसके बाद दो दानपात्रों के ताले तोड़ दिए। इसमें रखी नकदी और मंदिर में रखे चांदी के बर्तन ले गए। चोर मंदिर परिसर में खड़ी पुजारी की बाइक ले जाने लगे, तो गस्त कर रही पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गए।

पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुजारी ने बताया कि वह रोज सुबह तीन बजे उठ जाते है। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। वह दरवाजा खुलवाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे। आसपास के लोगों ने पुजारी की आवाज सुनकर कमरे की कुंडी खोली। जांच के दौरान पुलिस को मंदिर में लगे सीसीटीवी बंद मिले।

Also Read