Kanpur News: पनकी में पुराने कूड़े के ढेर को किया जाएगा खत्म, होगा ये काम......

UPT | कूड़े के ढेर की फ़ोटो

Jan 04, 2025 11:50

कानपुर के पनकी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के 20 एकड़ में 15 वर्षों से जमे कूड़े का ढेर जल्द ही खत्म होगा। इसको लेकर अब शासन भी गंभीर हो गया है। एक या दो दिनों बाद स्टेट मिशन निदेशक अनुज झा कानपुर में कूड़े के पहाड़ का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद लीगेसी बेस्ट को निस्तारित करने के लिए फाइनल मुहर लग सकती है।

Kanpur News: कानपुर के पनकी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के 20 एकड़ में 15 वर्षों से जमे कूड़े का ढेर जल्द ही खत्म होगा। इसको लेकर अब शासन भी गंभीर हो गया है। एक या दो दिनों बाद स्टेट मिशन निदेशक अनुज झा कानपुर में कूड़े के पहाड़ का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद लीगेसी बेस्ट को निस्तारित करने के लिए फाइनल मुहर लग सकती है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर ने ड्रोन के माध्यम से पूरी रिपोर्ट तैयार की है। इसको निस्तारित करने में 48.43 करोड रुपए की शासन को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे निस्तारित करने के लिए कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुराने कूड़े के ढेर का होगा निस्तारण

बता दें की नगर आयुक्त ने अक्टूबर 2024 में शासन को पत्र लिखकर बताया था कि पनकी भव सिंह स्थित नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट है। जिसमें पूर्व से पड़े पुराने कूड़े के निस्तारण हेतु आरएफपी के माध्यम से सितंबर 2021 को ई निविदा आमंत्रित की गई थी। वित्तीय निविदा अक्टूबर 2021 में सर्व न्यून निविदाता मेसर्स इकोस्टेन इंटरप्राइजेज को दे दी। 380 रुपए प्रति घन मीटर की दर पर कुल 1748937.95 घन मीटर कूड़े का निस्तारण कार्य शुरू किया गया।जिसका खर्च नगर निगम द्वारा स्रोतों से वहन किया जाना था,लेकिन कुल 459274.180 एमटी  कूड़े के निस्तारण में 21 करोड रुपए से ज्यादा का व्यय हुआ।आईआईटी कानपुर की ड्रोन मैपिंग सर्वे के माध्यम से विस्तृत गणना व सर्वे करने के लिए नगर निगम ने आईआईटी से रिपोर्ट तैयार कराई है। कूड़े को पूरा समाप्त कराए जाने के लिए 44.65 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 1.0 और 2.0 के तहत बजट मांगा है।

Also Read