सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर जोर : एआई के इस्तेमाल से किसान को दिलाया जा सकता है योजनाओं का लाभ

UPT | गोष्ठी का आयोजन

Nov 18, 2024 19:23

सोमवार को उप्र कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर में ’’सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करना’’ विषयक पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

Lucknow News : 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024 के अवसर पर सोमवार को उप्र कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर में 'सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करना' विषयक पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता उत्तर प्रदेश बीएन सिंह ने कहा कि सभी सहकारी संस्थाओं को आपस में मिल कर परस्पर सहयोग और अत्याधुनिक तकनीक जैसे इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई) के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सहकारिता आंदोलन को प्रतिस्पर्धी एवं पारदर्शी बनायें और जनता में सहकारिता की मजबूत जड़ों को फिर से स्थापित करके प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करें। 

नई तकनीकों से लाभ दिलाने पर हुई चर्चा
आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से यह दिखाया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग कर कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ समयबद्व तरीके से दिलाया जा सकता है और प्रभावी मानीटरिंग भी की जा सकती है। पूर्व राज्य सलाहकार, एफपीओ सेल, कृषि विभाग, उप्र, पी.एस. ओझा द्वारा एफ.पी.ओ. के उपस्थित संचालकों को विभिन्न सहकारी बैकों से वित्त पोषण पर बल दिया गया। 



कृषक उद्यमियों को प्रशिक्षण
इस मौके पर नाबार्ड द्वारा कृषक उद्यमियों को प्रशिक्षण के लिए कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में उप्र कोआपरेटिव बैंक के सभापति जितेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के विकास पर प्रकाश डाला। साथ ही, सहकारिता के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन का प्रयोग कर कृषि के विकास में सहयोग लिये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

Also Read