एलडीए का एक्शन : जानकीपुरम में अवैध व्यावसायिक निर्माण सील

UPT | जानकीपुरम में अवैध व्यावसायिक निर्माण सील।

Nov 18, 2024 21:25

लखनऊ विकास प्राधिकरण का शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। लगातार कई इलाकों में एलडीए की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। लगातार कई इलाकों में एलडीए की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन-पांच की टीम ने जानकीपुरम क्षेत्र में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया।
 
2152 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण
प्रवर्तन जोन-पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि माला सिंह व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे में भूखण्ड संख्या-3/245 पर लगभग 2152 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट, भूतल व प्रथम तल तक निर्माण कार्य कराया जा रहा था। 

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/KEXSeaWedJs?si=DQL-ftJ8xc2fCAD3" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

न्यायालय से सीलिंग का आदेश
जोनल अधिकारी ने बताया कि इस निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सोमवार को अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।

Also Read