इंडियन प्रीमियर लीग : भुवनेश्वर कुमार से लेकर पीयूष चावला तक, उत्तर प्रदेश के 29 क्रिकेटर करेंगे IPL में धमाल

UPT | प्रतिकात्मक तस्वीर

Nov 18, 2024 19:31

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार उत्तर प्रदेश के 29 क्रिकेटर भाग लेंगे। इनमें से चार प्रमुख खिलाड़ी पहले ही अपनी टीमों द्वारा रिटेन किए जा चुके हैं...

Short Highlights
  • यूपी के 29 क्रिकेटर करेंगे IPL में धमाल
  • 25 क्रिकेटर मेगा नीलामी में करेंगे दावेदारी
  • 24-25 नवंबर को होगा फैसला
Lucknow News : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार उत्तर प्रदेश के 29 क्रिकेटर भाग लेंगे। इनमें से चार प्रमुख खिलाड़ी पहले ही अपनी टीमों द्वारा रिटेन किए जा चुके हैं, जिनमें ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, यश गर्ग और मोहसिन खान शामिल हैं। बाकी के 25 खिलाड़ी नीलामी में भाग लेंगे, जिनमें पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, समीर रिजवी और जीशान अंसारी जैसे नामी क्रिकेटर भी शामिल हैं।

साऊदी अरब में होगी मेगा निलामी
आईपीएल की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में आयोजित की जाएगी, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। पहले ही फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, यश दयाल और मोहसिन खान शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसी बीच, कानपुर के एक और खिलाड़ी, कुमार कार्तिकेय का नाम भी चर्चा में है।



यूपी के 25 खिलाड़ियों का चयन
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि आईपीएल की मेगा नीलामी में 25 यूपी के खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें से पांच खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों में बने रहेंगे। यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कहा कि हर साल आईपीएल में यूपीसीए के खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट खेल से नाम रोशन करते हैं। इसके अलावा यूपी टी-20 लीग के कई खिलाड़ी भी आईपीएल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

यूपी के इन खिलाड़ियों की होगी निलामी
आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, पीयूष चावला, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, जीशान अंसारी, प्रियम गर्ग, विप्रराज निगम, जसमेर धनकर, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत, विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव, शिवम मावी, सिद्धार्थ यादव, आकिब खान, नमन तिवारी, प्रिस यादव, हर्ष त्यागी, शिवा सिंह, ऋतुराज शर्मा, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव, अभिनंदन सिंह, और विनीत पवार जैसे नाम शामिल हैं।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में दिखेगा बदलाव
इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फ्रेंचाइजी ने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है और अब टीम में केवल कुछ खिलाड़ी जैसे रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, मयंक यादव ही बाकी रह गए हैं। इसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक नया कप्तान मिलेगा और पूरी टीम का रूप बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के चार क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली : यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन ने खोला मौका, बेस प्राइज 30 लाख

Also Read