फार्मासिस्ट लापता : फिरौती में मांगे तीन लाख रुपये, मैसेज भेजकर कहा- दो घंटे में पैसे लेकर आओ, शव ले जाओ

UPT | लापता फार्मासिस्ट।

Nov 18, 2024 19:55

हरदोई जिले के मल्लावां में घर से क्लीनिक पर जाने की बात कहकर निकला फार्मासिस्ट संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। फार्मासिस्ट के मोबाइल से भाई को तीन लाख रुपये मांगने का संदेश आया है।

Hardoi News : हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में एक फार्मासिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फार्मासिस्ट विनोद कुमार जो क्लीनिक पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे, संदिग्ध रूप से गायब हो गए। उनकी गुमशुदगी के बाद परिजनों को उनके मोबाइल से 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले संदेश मिले, जिससे परिवार के होश उड़ गए। 



परिजनों को मिला धमकी भरा संदेश
गांव अटवारा चकोला निवासी विनय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विनय ने बताया कि उनका भाई विनोद कुमार, गंज मुरादाबाद कस्बे में एक निजी क्लीनिक चलाते हैं। रविवार सुबह क्लीनिक के लिए निकलने के बाद, शाम 6:19 बजे विनय के मोबाइल पर विनोद के नंबर से एक संदेश आया, जिसमें लिखा था कि चार लोगों ने विनोद को गोली मार दी है।

कुछ देर बाद फिर एक संदेश आया, जिसमें कहा गया कि यदि परिवार शव वापस चाहता है, तो 3 लाख रुपये लाकर देने होंगे। संदेश में यह भी लिखा गया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें 3 लाख रुपये देकर हायर किया था, लेकिन अब वह पेमेंट से मुकर गया है।

"2 घंटे में पैसे लाओ, शव ले जाओ"
धमकी देने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वह शव को नहीं लौटाएगा। इसके साथ ही, फिरौती मांगने वाले ने खुद को चंडीगढ़ से आए एक शूटर के रूप में पेश किया। परिवार के पास संदेश मिलने के बाद दहशत फैल गई, और विनोद की पत्नी समेत अन्य परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे।

गंज मुरादाबाद में मिली मोबाइल लोकेशन
थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अपहरण का प्रतीत नहीं होता। गायब फार्मासिस्ट विनोद की मोबाइल लोकेशन गंज मुरादाबाद कस्बे के आसपास की ही मिल रही है। पुलिस टीम सक्रिय रूप से युवक को ढूंढने में जुटी है।

प्रथम दृष्टि में मामला संदिग्ध
पुलिस का मानना है कि मामले की जांच में कई और पहलुओं को ध्यान में रखना होगा। लोकेशन की पुष्टि और संदेशों की पड़ताल के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

परिवार के बीच दहशत
फिरौती मांगने वाले संदेशों ने परिजनों को हिला कर रख दिया है। घटना के बाद से विनोद का परिवार चिंतित है और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव प्रयास कर रही है। यह घटना हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। 

Also Read