Lucknow News : किसानों को उर्वरकों की समय पर उपलब्धता और कराया जाए वितरण, डीएम ने अफसरों के संग की बैठक

UPT | कलेक्ट्रेट में मीटिंग करते जिलाधिकारी लखनऊ

Nov 18, 2024 19:43

रबी 2024 में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के संबंध में लखनऊ जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

Lucknow News : जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने रबी 2024 में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के संबंध में बैठक की। बैठक में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों, जनपद के सभी उर्वरक थोक विक्रेता, विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

उर्वरकों का कराया जाए पर्याप्त भंडारण
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में रबी 2024-25 में उर्वरक के लक्ष्य उपलब्धता और वितरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। इसी के साथ आगामी प्राप्त होने वाले उर्वरक प्लान के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरकों की समय पर उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रबी फसल किसानों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की कमी या वितरण में बाधा को गंभीरता से लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को समय पर उपलब्धता हो सके। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर उर्वरकों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। 



कंपनियों को उर्वरक प्राप्त आवंटन और वितरण की समीक्षा
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उर्वरकों की कालाबाजारी और अधिक मूल्य पर बिक्री किसी भी दशा में न होने पाए। उन्होंने उर्वरक कंपनियों और सहकारी समितियों के बीच समन्वय स्थापित कर किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में रबी 2024-25 के लिए कंपनियों को उर्वरक प्राप्त आवंटन के सापेक्ष उपलब्धता तथा वितरण की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने उर्वरक कंपनियों को जनपद में प्राप्त होने वाले उर्वरक आवंटन को तत्काल थोक विक्रेताओं को उपलब्ध कराने और थोक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक को बिना देरी किये सीधे अपने फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराकर रियल टाइम एक्नालेजमेन्ट कराने के निर्देश दिये गये, जिससे जनपद में उर्वरक की उपलब्धता बनी रहे तथा फुटकर उर्वरक विक्रेता स्तर पर उर्वरक की कमी न होने पाये।

Also Read