Lucknow News : वक्फ बोर्ड मामले पर सीएम के बाद एआईएमआईएम का आया बयान, असीम वकार ने उठाए सवाल

UPT | ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन के नेता आसिम वकार

Jan 09, 2025 20:01

असीम वकार ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वीडियो जारी कर बताया था कि उत्तर प्रदेश के सुन्नी वक्फ बोर्ड के जो चेयरमैन जुफर फारुकी ने बाबरी मस्जिद के लिए समझौता किया था। असीम वकार ने कहा कि अब समझौता मुफ्त में तो नहीं हुआ होगा, कुछ न कुछ तो हुआ होगा।

Lucknow News : ​​​​​​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड को लेकर दिए गए बयान पर अब सियासत तेज़ हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने सवाल खड़े कर दिए है।

सीएम अपनी ही सरकार के विभाग को बता रहे भू​माफिया
असीम वकार ने गुरुवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही विभाग के लोगों को भूमाफिया बता रहे हैं और अपनी ही सरकार के अधीन चलने वाले वक्फ बोर्ड को भूमाफिया बोर्ड बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर आपको पता है कि आपके सरकार के एक विभाग को भूमाफिया चला रहे है तो आपने कितने भूमाफियाओं पर कार्रवाई की? कितने भूमाफियाओं को जेल भेजा? किस भूमाफियाओं पर जांच बैठाई?



चीन पाकिस्तान के कब्जे वाली जमीन वापस लाते हैं
असीम वकार ने कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं और आप अपने ही लोगों को भूमाफिया बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कह रहे हैं कि एक-एक इंच कब्जे से छुटाई जाएगी। असीम वकार ने कहा कि मैं गुजारिश करता हूं आपसे कि अगर जमीन एक एक इंच छुड़ाना है तो चलिए हम आप मिलकर देश की जमीन जो चीन ने छीन ली है वो छुड़ाते हैं, जो पाकिस्तान ने कश्मीर के भूभाग पर कब्ज़ा कर रखा है वो वापस लेते हैं।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर उठाए सवाल
असीम वकार ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वीडियो जारी कर बताया था कि उत्तर प्रदेश के सुन्नी वक्फ बोर्ड के जो चेयरमैन जुफर फारुकी ने बाबरी मस्जिद के लिए समझौता किया था। असीम वकार ने कहा कि अब समझौता मुफ्त में तो नहीं हुआ होगा, कुछ न कुछ तो हुआ होगा। असीम वकार ने अपने बयान में कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को बुलाया जाए और उनसे पूछा जाए कि बाबरी मस्जिद का समझौता किस बुनियाद पर हुआ था।

जुफर फारुकी पर जांच बैठाने की बात
एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी पर जांच बैठाई जाए। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में वही चेयरमैन थे फिर सपा सरकार में भी वह चेयरमैन बने और आपकी भाजपा सरकार में दो बार से वही चेयरमैन बने बैठे हैं। असीम वकार ने कहा कि जिनको आप भूमाफिया कह रहे हैं, वह आप ही कि सरकार में अधिकारी बने बैठे हैं।

अपनी सरकार आने पर कार्रवाई कर दिखाएंगे
असीम वकार ने कहा कि आप किसी भी माफिया पर कार्रवाई करें या न करें। लेकिन, मैं आपसे वादा करता हूं कि जब हम लोगों की सरकार आएगी तब यह माफिया चाहे साउथ अफ्रीका भाग जाएं और चाहे कनाडा या तुर्की, इनके गिरेबान पकड़कर लाया जाएगा और तब कार्रवाई भी होगी और एक एक रुपए के साथ एक एक इंच का हिसाब लिया जाएगा।
 

Also Read