अखिलेश यादव आंबेडकर विरोधी : योजनाओं से बाबा साहब का नाम हटाया, एमएलसी लालजी निर्मल ने लगाए गंभीर आरोप 

UPT | विधान परिषद सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल।

Jan 09, 2025 18:58

विधान परिषद सदस्य और आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Lucknow News : विधान परिषद सदस्य और आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आंबेडकर विरोधी हैं, जिन्होंने स्मारकों और योजनाओं से बाबा साहब का नाम हटाने का काम किया है। दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान सपा के शासनकाल में हुआ है। वह बृहस्पतिवार को वीवीआईपी अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सपा और भाजपा दृष्टिकोण में बड़ा फर्क
उत्तर प्रदेशअनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिकोण में बड़ा फर्क है। अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में डॉ. आंबेडकर के नाम को योजनाओं और स्थलों से हटा दिया, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. आंबेडकर को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आंबेडकर ग्राम विकास योजना से डॉ. आंबेडकर का नाम हटाया गया। लखनऊ के डॉ. आंबेडकर हरित उद्यान का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क कर दिया गया।



बाबा साहब का नाम हटाकर आलमबाग बस अड्डा किया
रामपुर के डॉ. आंबेडकर तारामंडल से बाबा साहब का नाम हटाया गया। इसके अलावा कन्नौज के डॉ. आंबेडकर मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया गया। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से बाबा साहब का नाम हटा कर उसे आलमबाग बस अड्डा कर दिया गया। वहीं, भीमनगर (संभल) का नाम विलोपित किया गया। रमाबाई आंबेडकर नगर (कानपुर देहात) से रमाबाई का नाम हटाकर इसे सामान्य नाम दे दिया गया। 

डॉ. आंबेडकर के विचार जन-जन तक पहुंचा रही सरकार 
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को सम्मान देने और उनके विचारों को जन-जन तक प्रचारित करने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि दिसमबर 2017 में योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया। इससे समाज के हर वर्ग को डॉ. आंबेडकर के योगदान के प्रति जागरूक किया जा सके। 

बाबा साहब की भव्य कांस्य प्रतिमा लगवाई
इसके अलावा कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम पुनः डॉ. आंबेडकर मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है, जो उनकी विरासत को सम्मान देने का एक बड़ा कदम है। लखनऊ के ऐशबाग में भारत रत्न डॉ. आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें एक भव्य प्रेक्षागृह, पुस्तकालय, अतिथि गृह और शोध केंद्र शामिल हैं। इस स्मारक में डॉ. आंबेडकर की 25 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। यह देश में बाबा साहब की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

Also Read