Lucknow News : समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

UPT | समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने शिकायतों पर सुनवाई की।

Jan 09, 2025 21:58

एलडीए कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान जमीन विवाद, अतिक्रमण और बिल्डर की अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।

Lucknow News : एलडीए कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान जमीन विवाद, अतिक्रमण और बिल्डर की अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। हालांकि, सात शिकायतकर्ताओं को अपनी बारी न आने के कारण लौटना पड़ा।

गोल्फ कोर्स विवाद पर चेतावनी
सुशांत गोल्फ सिटी निवासी राजेंद्र यादव ने शिकायत की कि अंसल एपीआई और भूमाफियाओं द्वारा 18 होल के गोल्फ कोर्स की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में 60 फीट लंबी दीवार तोड़ी गई थी, जिसके बाद अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ गई हैं। राजेंद्र ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो क्षेत्र के पांच हजार निवासी बड़ा आंदोलन करेंगे।



फर्जी बैनामे का आरोप
अंसल गोल्फ विला के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं ने गोल्फ कोर्स की जमीन को कृषि भूमि दिखाकर फर्जी बैनामा कर लिया है। यह जमीन मकान खरीदने वालों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्वीकृत थी।

निजी जमीन को सरकारी बताने का मामला
हुसैनाबाद निवासी शुभम सिंह ने बताया कि उनके परिवार ने 1997 में एक जमीन खरीदी थी, लेकिन अब उसे नजूल की जमीन बताते हुए एलडीए द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है। शुभम ने आरोप लगाया कि बिना जानकारी दिए जमीन को कब्जे में लिया जा रहा है और उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

बीबीडी ग्रीन सिटी में सुविधाओं का अभाव
फैजाबाद रोड स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी के निवासियों ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। शिकायत कर्ता शारदा प्रसाद ने बताया कि बिल्डर ने पूरी राशि लेने के बावजूद सोसाइटी में बिजली, पार्किंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं किया। कई निवासियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

समाधान दिवस पर असंतोष
समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा करना था, लेकिन कई शिकायतकर्ता अपनी बारी न आने के कारण निराश होकर लौट गए। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया है।

Also Read