अमित शाह के दिल की बात जुबां पर आई : प्रमोद तिवारी बोले- डॉ. आंबेडकर का नाम लेते हुए गृहमंत्री के चेहरे पर थी नफरत

UPT | कांग्रेस प्रदेश कार्यायल पर प्रेस वार्ता में बोलते सलमान खुर्शीद।

Dec 23, 2024 14:01

संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है।

Short Highlights
  • सलमाल खुर्शीद ने कहा-भाजपा को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब 
  • 26 दिसम्बर को कांग्रेस की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति
Lucknow News : संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दिल में जो था, वह उनकी जुबान से बाहर आ गया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में उनके और अमित शाह के बीच की दूरी बहुत कम थी। गृहमंत्री ने जिस तरीके से बाबा साहब का नाम लिया, ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी सामान्य व्यक्ति का जिक्र रहे हों। उनके चेहरे पर घृणा साफ नजर आ रही थी। 

नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश से मांगें माफी 
कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को गृहमंत्री को समझाना चाहिए था। लेकिन पीएम की तरफ से अमित शाह के समर्थन में छह ट्वीट किए गए। नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों को इस देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी नारे में 'अबकी बार 400 पार' का मतलब यही था कि भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश करेगी। अगर भाजपा को बहुमत मिल जाता, तो संविधान को बदलने की पूरी कोशिश करती।



मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया तो इतिहास माफ नहीं करेगा
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बाबा साहब के नाम के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को अगर मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया गया, तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। इतिहास में यह सवाल उठेगा कि संविधान पर हमला हुआ और हम लोग चुप रहे।

26 दिसम्बर को तय होगा अगला कदम
सलमान खुर्शीद ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने इस देश के लिए जो सेवा की है, उस पर जितना आभार व्यक्त किया जाए वह कम है। संविधान को हम तक पहुंचाने के लिए बाबा साहब की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने आगे कहा कि 26 दिसम्बर को बैठक में यह तय होगा कि इस मुदृे को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।

ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम सभा तक ​अभियान
अमेठी से कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि भाजपा के दिल और दिमाग से बाबा साबह अंबेडकर का नाम निकल चुका है। यह लोग चाहते हैं की इतिहास से भी उनका नाम निकल जाए। उन्होंने कांग्रेस पर गृहमंत्री का बयान एडिट कर वायरल करने के लगाए जा रहे आरोप को लेकर कहा किअगर हम तोड़-मरोड़ कर बात कर रहे हैं तो असली बात वे (भाजपा) बता दें। हमने ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम सभा तक भाजपा के खिलाफ ​अभियान शुरू किया है।

गृहमंत्री  इस्तीफा दें
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संसद में अमित शाह के बयान पर कहा कि गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। वे या तो माफी मांगे अन्यथा प्रधानमंत्री मोदी उन्हें बर्खास्त करें।

Also Read