Lucknow News : बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो फरार

UPT | इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर तोड़ने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

Dec 23, 2024 12:06

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार और 315 बोर का कट्टा बरामद किया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया है।

Lucknow News : चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुए करोड़ों की चोरी के मामले ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच बैंक के 42 लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले अपराधियों के साथ पुलिस की सोमवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। 

मुठभेड़ में घायल हुआ एक बदमाश, दो फरार
चिनहट पुलिस सोमवार सुबह जल सेतु इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध कारें देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। कार सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और खेतों में भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश अरविंद कुमार के पैर में गोली मारी। अरविंद बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, दो अन्य बदमाश फरार हो गए।



पुलिस को मिले अहम सबूत, बैंक प्रशासन की लापरवाही उजागर
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार और 315 बोर का कट्टा बरामद किया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया है। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक में हुए इस बड़े अपराध ने बैंक प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर किया है। जांच में पाया गया कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं था। बैंक के बाहर और अंदर कुल मिलाकर छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इनमें से केवल एक कैमरे में ही चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के पास कैमरे न होने से चोरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया।

अलार्म सिस्टम का तार काटने की साजिश
पुलिस के अनुसार, चोरों ने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम का तार काट दिया था, जिससे अलार्म बज ही नहीं पाया। यह सवाल उठता है कि क्या अलार्म सिस्टम पहले से खराब था? जानकारों का कहना है कि तार काटने की स्थिति में भी अलार्म एक्टिव हो जाना चाहिए था। बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा चोरों ने उठाया और बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया।

50 सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इन फुटेज में अपराधियों के भागने के रास्तों और उनकी गतिविधियों की जानकारी मिली है। पुलिस इन सुरागों के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। किसी भी बैंक में सुरक्षा गार्ड का न होना और सीसीटीवी कैमरों का सही दिशा में न लगे होना, बैंक प्रशासन की गंभीर चूक को दर्शाता है। यह घटना अन्य बैंकों के लिए भी एक चेतावनी है कि वे अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करें।

Also Read