बदलता उत्तर प्रदेश : यूपी के 13 मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ेंगी, आयोग की टीम ने किया दौरा

UPT | NMC

Jun 26, 2024 09:06

गर एनएमसी ने इन सभी कॉलेजों को मान्यता दी तो एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ जाएंगी। बीडीएस की 70 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी। अभी तक सरकारी क्षेत्र...

Short Highlights
  • एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ जाएंगी
  • 13 नए कॉलेजों का निर्माण पूरा हो चुका है
  • एनएमसी ने निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर मान्यता देने की योजना बनाई है
Lucknow News : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) की टीम ने प्रदेश में स्थित 13 नए मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण पूरा कर लिया है। इस निरीक्षण टीम का नेतृत्व जीएमसी टाडा के प्रोफेसर पीडियाट्रिक डॉ. नीलाभ शर्मा ने किया। उनकी टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर सहित सभी वार्डों और महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद, अगर एनएमसी ने इन सभी कॉलेजों को मान्यता दी तो एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ जाएंगी। बीडीएस की 70 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी। 

इन जिलों में बनकर तैयार हुए 13 नए कॉलेज
जानकारी के अनुसार, 13 नए कॉलेजों का निर्माण पूरा हो चुका है और वे अलग-अलग जिलों में स्थित हैं, जैसे कुशीनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, ललितपुर, पीलीभीत, ओरैया, सोनभद्र, बुलंदशहर, गोंडा, बिजनौर, चंदौली, लखीमपुर खीरी और कानपुर देहात। इनमें सत्र 2024-25 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। एनएमसी ने इन कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मान्यता देने की योजना बनाई है, इसका फैसला सप्ताहभर में जारी किया जाएगा।

15 प्रतिशत कोटे से भरी जाएंगी सीटें
बता दें कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में 31 कॉलेजों में एमबीबीएस की 3828 सीटें हैं, जिन पर काउंसिलिंग की तैयारी जारी है। इन नए कॉलेजों को मान्यता मिलने पर उन्हें भी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इन सभी कॉलेजों में 15 फीसदी सीटें केंद्रीय कोटे से भी भरी जाएंगी। वहीं निजी क्षेत्र में एमबीबीएस की 5450 और बीडीएस की 2200 सीटें शामिल हैं।

Also Read