ग्राम समाज की जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर अभियान चलाया।
Lucknow News : ग्राम समाज की जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान सदर तहसील और नगर निगम की टीम ने ग्राम लौलाई और लोनापुर में ग्राम समाज की जमीनों को कब्जामुक्त कराया। अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीनों की कीमत 18.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
टीम में ये रहे शामिल
अवैध अतिक्रमण हटाने गयी टीम में तहसील सदर के नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, राममूरत यादव, दिलीप बाथम, अंशुमान पांडेय और भूपेन्द्र सिंह सहित लेखपाल और नगर निगम की टीम में रत्नेश कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार शामिल रहे।
आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ के खिलाफ जांच के आदेश
कलेक्ट्रेट में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात अमर सिंह के खिलाफ संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन ओम प्रकाश यादव ने जिलाधिकारी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बता दें कि हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार गुप्ता की शिकायत पर यह निर्देश संयुक्त सचिव ने दिए हैं। अधिवक्ता ने आपदा विशेषज्ञ की योग्यता सहित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आपदा विशेषज्ञ के सेवा विस्तार पर भी रोक लगाने की मांग की है।