Lucknow News : ठाकुरगंज में अवैध संबंधों के चलते हुई थी चाट विक्रेता की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

UPT | ठाकुरगंज में अवैध संबंधों के चलते हुई थी चाट विक्रेता की हत्या।

Jan 01, 2025 19:49

राजधनी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके में हुए चाट विक्रेता शत्रुघन राठौर हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश उनकी पत्नी राखी राठौर ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर रची।

Lucknow News : राजधनी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके में हुए चाट विक्रेता शत्रुघन राठौर हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश उनकी पत्नी राखी राठौर ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर रची। पुलिस ने बुधवार को राखी, उसके प्रेमी धर्मेंद्र राठौर और धर्मेंद्र के छोटे भाई अंकित राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

अवैध संबंध का विरोध बना हत्या का कारण
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शत्रुघन को अपनी पत्नी राखी और धर्मेंद्र के बीच चल रहे अवैध संबंधों की भनक लग गई थी। वह इसका विरोध करते थे, जो राखी को पसंद नहीं था। इस विरोध को खत्म करने के लिए राखी ने अपने प्रेमी धर्मेंद्र के साथ मिलकर शत्रुघन की हत्या की साजिश रची।



29 दिसंबर की रात हुई वारदात
हत्या की घटना 29 दिसंबर की रात को हुई। पुलिस जांच में पता चला कि राखी ने पारा निवासी धर्मेंद्र और उसके छोटे भाई अंकित को घर बुलाया। जब शत्रुघन कमरे में थे, तो दोनों भाइयों ने गमछे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

बेटियों के जगने से खुला मामला
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक, हत्या को स्वाभाविक मौत दिखाने की योजना थी। राखी ने सोचा था कि वह इसे हार्ट अटैक का मामला बताकर पुलिस को गुमराह कर देगी। शत्रुघन पहले से ही बीपी और हार्ट के मरीज थे, जिससे योजना पर यकीन करना आसान होता। लेकिन देर रात खटपट की आवाज से उनकी बेटियों की नींद टूट गई। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को मदद के लिए बुला लिया। इसी वजह से राखी की योजना असफल हो गई और हत्या का राज खुल गया।

हत्या की पुष्टि के बाद गिरफ्तारियां
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सबसे पहले राखी से पूछताछ की। शक गहराने पर जब धर्मेंद्र और अंकित को हिरासत में लिया गया, तो साजिश का खुलासा हो गया। तीनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की। फिलहाल तीनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

विरोध से थे परेशान 
हत्या का उद्देश्य शत्रुघन को धर्मेंद्र और राखी के बीच की बाधा से हटाना था। पुलिस का कहना है कि राखी और धर्मेंद्र पहले से ही शत्रुघन के विरोध से परेशान थे। इस वजह से राखी ने हत्या की योजना बनाई और इसमें धर्मेंद्र के भाई अंकित को भी शामिल कर लिया।

Also Read