सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ : महिला सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाओं का करेंगे ऐलान

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ

Oct 02, 2024 22:29

सीएम योगी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति नए चरण का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिशन शक्ति योजना के पांचवें चरण की शुरुआत करने जा रही है।

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति नए चरण का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिशन शक्ति योजना के पांचवें चरण की शुरुआत करने जा रही है। यह चरण न केवल पिछले प्रयासों की निरंतरता है, बल्कि कई नवीन पहलों का भी सूत्रपात करेगा। 

कई नई योजनाओं की घोषणा
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ कई नई योजनाओं की घोषणा करने वाले हैं। ये योजनाएं महिलाओं के समग्र विकास पर केंद्रित होंगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए गृह विभाग सहित 12 प्रमुख विभागों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बहु-विभागीय सुनिश्चित करेगा कि योजना का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

1.5 करोड़ महिलाओं-लड़कियों को मिला लाभ 
मिशन शक्ति की शुरुआत 17 अक्टूबर, 2020 को हुई थी। तब से यह कार्यक्रम निरंतर विकसित होता रहा है। इस कार्यक्रम का दूसरा चरण 26 फरवरी 2021 को, तीसरा चरण 21 अगस्त 2021 को और चौथा चरण 14 अक्टूबर 2022 को प्रदेश भर में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चरणों में लगभग 1.5 करोड़ महिलाओं और लड़कियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लाभान्वित किया गया है।

75 जिलों के मिशन शक्ति समारोह का आयोजन 
पांचवें चरण का शुभारंभ एक भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा। लखनऊ में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों के मिशन शक्ति नोडल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से जारी एक परिपत्र के अनुसार, इसी दिन प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और जिलों में महिला सशक्तिकरण रैलियां निकाली जाएंगी। इन रैलियों में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, शैक्षणिक संस्थान और गैर-सरकारी संगठन भाग लेंगे।



विमेंस फेस्ट से महिला उद्यमिता को बढ़ावा
राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध 1090 चौराहे पर एक विशेष 'विमेंस फेस्ट' का आयोजन किया जाएगा। यह मेला महिला उद्यमिता और आर्थिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने का एक अभिनव प्रयास है। मेले की योजना के बारे में जानकारी देते हुए, उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया, इस मेले में 100 से अधिक स्टॉल होंगे, जहां महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी। इसमें हस्तशिल्प, परंपरागत वस्त्र, आभूषण, और स्थानीय व्यंजन शामिल होंगे। मेले में महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यशालाएं और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता और ऋण सुविधाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

महिला स्वास्थ्य लाइन एक क्रांतिकारी पहल
मिशन शक्ति के इस नए चरण में एक महत्वपूर्ण पहल 'महिला स्वास्थ्य लाइन' की शुरुआत है। यह हेल्पलाइन विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान करेगी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह हेल्पलाइन वीमेन पावर लाइन 1090 की तर्ज पर काम करेगी। इसके माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञों से टेली-परामर्श की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, यह सेवा उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी, जो सामाजिक बाधाओं या शर्म के कारण अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर खुलकर चर्चा नहीं कर पाती हैं। इससे उन्हें दूरदराज के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता भी कम होगी।

Also Read