May 07, 2024 14:42
https://uttarpradeshtimes.com/lucknow/cm-yogi-said-congress-and-rjd-are-laying-the-foundation-of-division-of-india-17183.html
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। कांग्रेस, सपा और RJD द्वारा भारत के विभाजन की आधारशिला रखी जा रही है।
Lucknow News : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 'मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "PM मोदी कह रहे हैं कि इंडी गठबंधन से जुड़े हुए दल ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं। इनका घोषणापत्र इस बात का प्रमाण है। कांग्रेस, सपा, राजद को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, जन जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे।'
सच्चर कमेटी गठित आरक्षण में सेंध लगाने का प्रयास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार जब सत्ता में थी तब राजद और समाजवादी पार्टी उसके घटक थे। उस समय इन लोगों ने रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी गठित की थी। रंगनाथ मिश्रा कमेटी ने इस बात का उल्लेख किया था कि 27 में से 6 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को देना चाहिए। इसका भारतीय जनता पार्टी ने पुरजोर विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर कभी आरक्षण नहीं हो सकता। फिर सच्चर कमेटी गठित करके उन लोगों ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जनजाति के आरक्षण में सेंध लगाने का प्रयास किया था। इसके लिए इन लोगों ने मुस्लिमों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जनजाति में शामिल करने का कुत्सित प्रयास किया था। भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया था क्योंकि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे।
आरक्षण में सेंध लगाने का भाजपा ने विरोध किया था
सीएम योगी ने आगे कहा,उन्होंने कहा था धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता, ये भारत के विभाजन का कारण बना था। सीएम ने कहा, हमें कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो देश के विभाजन का कारण बने। आरक्षण में सेंध लगाने का भाजपा ने विरोध किया था और इसी कारण से पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जनजाति के अधिकार बच पाए, लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और RJD को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे।'
सीएम योगी ने आगे कहा,कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और RJD द्वारा भारत के विभाजन की आधारशिला रखी जा रही है जिस पर मतदाताओं को अपना जवाब देना चाहिए।
सपा और कांग्रेस राम विरोधी
उन्होंने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस हिंदू विरोधी हैं। सीएम ने रामायण में चौपाई कर कहा,जिन्ह कें रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।। (जिसकी जैसी भावना उसी के अनुरूप प्रभु (श्रीराम) को उसी रूप में देखा) समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस, इन दोनों का चरित्र हिंदू विरोधी और राम विरोधी है।
देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही हैं:-
𝟏. मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा।
𝟐. मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
𝟑. मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा।
𝟒.मोदी सरकार आया तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा
𝟓. मोदी सरकार आया तो तो नौजवान बिन रोज़गार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 5, 2024
ये था लालू प्रसाद यादव का ट्वीट
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,' यह चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है कि मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा,मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।'