बैंक का सायरन बजने से हड़कंप : हरदोई के गांधी मैदान के पास अचानक हुई हरकत, जानें जांच में किसकी शरारत आई सामने

UPT | बैंक स्टाफ से पूछताछ करती पुलिस।

Jan 08, 2025 19:48

हरदोई जिले के गांधी मैदान के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में आधी रात को सायरन बजने से हलचल मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक खोलने के लिए कर्मचारियों को बुलाया। जांच में सायरन बजाने की वजह का पता चल गया है।

 Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बैंक का सायरन अचानक बजने के मामले में हुई जांच में चूहों की शरारत सामने आई है हालांकि आधी रात को बजे बैंक के सायरन को सुनकर पुलिस हरकत में आ गई थी बैंक स्टाफ को बुलाकर सायरन को बंद कर दिया गया था लेकिन टेक्निकल स्टाफ के द्वारा हुई जांच में चूहे की वजह से सायरन बजने की बात सामने आई है।   आधी रात को चूहों ने बजा दिया बैंक का सायरन  हरदोई जिले के गांधी मैदान के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में आधी रात को अचानक बजे सायरन की जांच पूरी हो गई है हालांकि सायरन बजने के बाद सर्द रात के सन्नाटे के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मचारियों को तुरंत बैंक खोलने के लिए बुला लिया था बैंक के अंदर सब कुछ दुरुस्त मिलने के बाद सायरन को बंद कर दिया गया था और पुलिस की ड्यूटी बैंक के बाहर लगा दी गई थी अब पूरे मामले में टेक्निकल स्टाफ ने सायरन बजने की वजह का पता लगा लिया है।   चूहों ने स्टेट बैंक के सायरन को किया एक्टिव  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा मैनेजर तुषार ने बताया कि सायरन बजाने की जांच टेक्निकल टीम के द्वारा पूरी कर ली गई है सायरन बजाने की वजह है चौहान के द्वारा सेंसर के साथ छेड़छाड़ पाई गई है मौके पर किसी प्रकार की कोई संदिग्ध स्थिति नहीं पाई गई है हालात सामान्य है चूहों से सेंसर एक्टिव हो गया था इसी वजह से सायरन बजा था। 

ये भी पढ़े : UP News : UP RERA : असंल पर 14.40 करोड़ का जुर्माना, जमीन के लेन-देन में नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

Also Read