Milkipur By Election : सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की बड़ी मांग, उम्मीदवारों को दिया जाए पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग का लिंक

UPT | Milkipur By Election

Jan 08, 2025 18:44

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र में कहा कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग का लिंक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जाता है। वहां पर अधिकारी मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते हैं।

Lucknow News : समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव (273-मिल्कीपुर) को लेकर 5 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन सभी 414 पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग कराने की मांग की है। पार्टी ने वेबकास्टिंग का लिंक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने को कहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में ज्ञापन भेजा है।

घटनाओं की निगरानी और शिकायतों का समाधान
मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बुधवार को बताया​ कि पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि मतदान के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वेबकास्टिंग आवश्यक है। पार्टी का दावा है कि पिछले चुनावों में वेबकास्टिंग के माध्यम से गड़बड़ियों की पहचान हुई थी। लेकिन, इस बार इसे सही तरीके से लागू करने की जरूरत है। ज्ञापन में कहा गया है कि मतदान के दौरान होने वाली घटनाओं और गड़बड़ियों की जानकारी समय रहते सभी दलों को उपलब्ध हो, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूती मिले।



चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र में कहा कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग का लिंक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जाता है। वहां पर अधिकारी मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते हैं। लेकिन, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को वेबकास्टिंग का लिंक नहीं दिया जाता, जिसके कारण प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है जो कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व अन्याय पूर्ण है।

मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं गड़बड़ी की मिल सकेगी जानकारी
पार्टी ने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में वेबकास्टिंग का सही इस्तेमाल स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव को सुनिश्चित करेगा। वेबकास्टिंग का लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मिलने से मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्राप्त हो सकेगी, जिससे स्वतंत्र, पारदर्शी, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।

Also Read