लखनऊ विश्वविद्यालय : छात्रों का मेस फीस को लेकर डीएसडब्लू कार्यालय पर प्रदर्शन, विवि प्रशासन से की ये मांगें

UPT | छात्रों का मेस फीस को लेकर डीएसडब्लू कार्यालय पर प्रदर्शन।

Jan 08, 2025 19:01

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को मेस फीस जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। प्रशासन का कहना है कि अगर निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं की गई, तो हर दिन 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले से छात्रों में काफी नाराजगी है।

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को मेस फीस जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। प्रशासन का कहना है कि अगर निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं की गई, तो हर दिन 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले से छात्रों में काफी नाराजगी है। बुधवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। 

तत्काल प्रभाव से रद्द हो फैसला 
छात्र नेता शुभम खरवार का कहना है कि प्रशासन से जब कौशन मनी लौटाने की बात की जाती है, तब कोई कार्यवाही नहीं की जाती। छात्रों ने कहा की सेमेस्टर पूरा होने से पहले ही मेस फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। उनकी पहली मांग है कि मेस फीस की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर 5 फरवरी की जाए। दूसरी मांग है कि 50 रुपये प्रति दिन का जुर्माना तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। तीसरी मांग है कि पिछली सत्र के छात्रों की रुकी हुई 1000 रुपये की कौशन मनी जल्द से जल्द उनके खातों में भेजी जाए।



बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे विश्वविद्यालय में बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन में शुभम खरवार, शिवाजी यादव, युवराज, प्रसन्न शुक्ला, हर्षित, रंजीत अनाड़ी समेत कई छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर डीएसडब्लू प्रोफेसर को ज्ञापन भी सौंपा।

Also Read