ग्रामीणों के अनुसार, ताजा जानकारी के अनुसार, बाघ ने फतेहनगर गांव में गेहूं के खेतों और बेहता नाला के पास ताजे पगचिह्न छोड़े हैं। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर पगचिह्न की पुष्टि की और बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए रखने के लिए नए पिंजरे में ताजा बकरा बांधा है।