Lucknow News : नौकरी से निकालने की धमकी पर कूड़ा वाहन चालकों ने की हड़ताल, बोले- चार महीनों से नहीं मिला वेतन

UPT | कूड़ा वाहन चालकों ने की हड़ताल।

Dec 28, 2024 15:13

लखनऊ नगर निगम के जोन चार में शनिवार को कूड़ा वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी, जिससे गोमतीनगर और निशांतगंज क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ठप हो गई। चालकों का आरोप है कि चार महीने से वेतन नहीं मिला है और पीएफ की भी भारी अनियमितता हो रही है।

Lucknow News : नगर निगम के जोन चार में शनिवार को कूड़ा वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी, जिससे गोमतीनगर और निशांतगंज क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ठप हो गई। चालकों का आरोप है कि चार महीने से वेतन नहीं मिला है और पीएफ की भी भारी अनियमितता हो रही है।

वेतन न मिलने से चालक परेशान    
हड़ताल कर रहे चालकों का कहना है कि उन्हें हर महीने 8 हजार 600 रुपये वेतन मिलता है, लेकिन पिछले चार महीनों से भुगतान नहीं हुआ है। एक चालक ने कहा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। पीएफ भी 2020 से या तो जमा नहीं हो रहा या बहुत कम राशि जमा की जा रही है। हड़ताल में शामिल चालकों ने आरोप लगाया कि जब वे इन समस्याओं को उठाते हैं, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। लगभग 50 से अधिक चालक और सहायक इस समस्या से प्रभावित हैं।



कार्यालय में नहीं मिले अधिकारी 
ड्राइवर अपनी मांगें लेकर जोन चार स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां जोनल अधिकारी मौजूद नहीं थे। मौके पर मौजूद चालकों ने बताया कि वे प्रभात कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत काम करते हैं, जो नगर निगम के लिए कूड़ा उठाने का कार्य करती है। हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था बाधित होने से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Also Read