महाकुंभ की तैयारी : रायबरेली-प्रयागराज मार्ग के निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

UPT | मौके पर निरीक्षण करते मुख्य सचिव मनोज सिंह

Dec 29, 2024 01:16

महाकुंभ के आयोजन को लेकर जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार चल रही है। इसी के तहत शनिवार को मुख्य सचिव शासन मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली से प्रयागराज जाने ...

Raebareli News : महाकुंभ के आयोजन को लेकर जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार चल रही है। इसी के तहत शनिवार को मुख्य सचिव शासन मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली से प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।

कार्य को समय से पहले पूरा करने के दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को शीघ्रता से मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की गुणवत्ता और मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए और कार्यों को समय से पहले पूरा किया जाए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सड़क मार्गों पर साइनेज बोर्ड लगाने, होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को कड़ा करने का आदेश दिया।



पर्याप्त पुलिसकर्मी किए जाए तैनात
उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या तैनात करने की बात भी कही, ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन और ठहरने में कोई असुविधा न हो। मुख्य सचिव ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कुंभ के आयोजन के दौरान प्रयागराज जाने वाले मार्गों और चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती हो और पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Also Read