बाघ के इस ताजा शिकार से ग्रामीण और दहशत में आ गए हैं। वन विभाग की ओर से लगातार बाघ को पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं। नई नई तरकरीब लगाने के बाद भी वन विभाग को सिर्फ बाघ की झलक ही दिखाई दिए हैं, असल में उसका बाघ से आमना-सामना नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि गाय को मारने के बाद अब बाघ अब उसे खाने के लिए फिर वहां आएगा।