Raebareli News : ठेकेदार से मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज होने पर दे रहा धमकी, जानें क्या है पूरा मामला..

UPT | पीड़ित विकास कुमार।

Dec 28, 2024 16:17

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने एक दबंग पर उत्पीड़न करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से शिकायत की है। एसपी के निर्देश पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने और न देने पर जानमाल...

Raebareli News : पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने एक दबंग पर उत्पीड़न करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से शिकायत की है। एसपी के निर्देश पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने और न देने पर जानमाल की धमकी देने वाले दबंगों पर भदोखर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दबंग अपनी ऊंची राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर पीड़ित ठेकेदार पर जान माल की धमकी देकर सुलह समझौते का दबाव बना रहा है।

ये है पूरा मामला
एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित ठेकेदार विकास कुमार ने एसपी से अपनी जान माल की सुरक्षा के साथ दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पंकज सिंह और उसके साथियों पर रंगदारी आदि की गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ठेकेदार का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पंकज सिंह फिर से जानमाल की धमकी दे रहा है। ठेकेदार ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

Also Read