हरदोई में मानवता की मिसाल : कन्यादान योजना समिति ने कराई 31वीं बेटी की शादी, विदाई के समय भईया कह रो पड़ी नीलम

UPT | कन्यादान योजना समिति ने की बहन की विदाई

Nov 21, 2024 13:05

हरदोई जिले में एक ऐसी संस्था है जो गरीब और जरूरतमंद बेटियों के जीवन में नई उम्मीद जगाती है। सर्वधर्म कन्या विवाह फाउंडेशन की कन्यादान योजना समिति ने समाज सेवा का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Short Highlights
  • हरदोई में कन्यादान योजना समिति ने कराई 31वीं बिटिया की शादी 
  • कन्यादान योजना समिति के द्वारा कराया जाता है गरीब बेटियों का विवाह 
  • धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से उपहार देकर समिति के सदस्यों ने विवाह कराया संपन्न
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सर्वधर्म कन्या विवाह फाउंडेशन की कन्यादान योजना समिति ने एक बार फिर समाज सेवा का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। हाल ही में, टड़ियावां ब्लाक के एक गांव में नीलम नाम की एक युवती की शादी कराई गई, जिसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है।

नीलम के जीवन में दुख ही दुख रहा था। मात्र 11 वर्ष की आयु में ही माता का निधन हो चुका था और पिता लगातार बीमार रहते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उसकी शादी संभव नहीं लग रही थी। कन्यादान योजना समिति की प्रभारी ग्लेस एंटोनी को जब इस परिवार की स्थिति का पता लगा तो उन्होंने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया। समिति के सदस्य गोपेश दीक्षित ने न केवल नीलम की शादी की व्यवस्था की, बल्कि उसे एक भाई की तरह सहारा भी दिया।

पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया
शादी के दौरान, समिति ने न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि पूरी शादी को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया। नीलम को उसके घरेलू सामान के साथ विदा किया गया और उसकी खुशी के क्षण अविस्मरणीय थे। जब नीलम ने गोपेश दीक्षित को 'भईया' कहकर गले लगाया, तो वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।

जरूरतमंद लोगों की मदद करना टीम का उद्देश्य 
यह शादी कन्यादान योजना समिति की 31वीं शादी थी, जो दर्शाता है कि उनका समर्पण और सेवा भाव निरंतर जारी है। गोपेश दीक्षित ने बताया कि उनकी टीम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना और उनके जीवन में खुशियां लाना है।

ये भी पढ़ें :  हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन : 615 युगलों ने थामा एक दूसरे का हाथ

Also Read