Lucknow News : बटलर पैलेस झील के निरीक्षण पर निकली मंडलायुक्त, लापरवाही पर संस्था को काली सूची में डालने की चेतावनी

UPT | औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त रोशन जैकब

Nov 21, 2024 18:33

लखनऊ के पॉश इलाके में निर्माणाधीन बटलर पैलेस झील के औचक निरीक्षण पर निकली मंडलायुक्त रोशन जैकब। मंडलायुक्त ने इस दौरान काम में बरती जा रही शिथिलता पर नाराज़गी जताते हुए कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट किए जाने की चेतावनी दी।

Lucknow News : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बटलर पैलेस झील का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बटलर पैलेस झील के चारों तरफ हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए फिनिशिंग कराया जाए। साथ ही फ्लावर गार्डन की बॉम्बे फेंसिंग भी की जाए।

मंडलायुक्त ने काम धीमा होता देख जताई नाराजगी
बटलर झील के टापू पर निर्माणधीन कैफेटेरिया कार्य की धीमी रफ्तार मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैन पावर की संख्या में इजाफा किया जाए। साथ ही सातों दिन चौबीस घंटे कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। काम में लापरवाही मिलने पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था अपने कार्य में सुधार करें नहीं तो ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। 



बटलर पैलेस व बटलर गेट के जीर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा
इसके अलावा मंडलायुक्त ने बटलर पैलेस व बटलर गेट के जीर्णोद्धार के चल रहे निर्माणधीन कार्यों का गहनता पूर्वक जायजा लिया। मौके पर जीर्णोद्धार के कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बटलर गेट का कार्य पूरा होने के बाद फसाड लाइटिंग लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे इसकी वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आ सके।

Also Read