हरदोई में ट्रक लूट मामले में बड़ी छापेमारी : लाखों का माल और प्रतिबंधित सामग्री बरामद, कथित पत्रकारों के गैंग का पर्दाफाश

UPT | ऑफिस के सामने बिखरा पड़ा चोरी का माल

Dec 30, 2024 13:33

हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र में एक बड़ी छापेमारी में ट्रक लूट की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस और अन्य विभागों की टीम ने कथित पत्रकारों के कार्यालय पर छापेमारी की, जहां लाखों रुपये का चोरी का सामान और प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई। इस छापेमारी में कई अन्य आपत्तिजनक सामान जैसे शराब और खतरनाक केमिकल भी शामिल थे।

Short Highlights
  • आबकारी निरीक्षक, चिकित्सा अधिकारी व पुलिस टीम की छापेमारी में हुई बरामदगी
  • ट्रक लूटने के आरोप में कथित पत्रकारों की टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऑफिस ट्रक से हुई लाखों की लूट का सामान बरामद हुआ है। इस सामान में कई प्रतिबंधित वस्तुएं शामिल हैं। आबकारी, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने कथित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कथित पत्रकारों की टीम पर मुकदमा दर्ज 
हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कर्ता गांव में पत्रकारिता बोर्ड वाले दफ्तर पर आबकारी विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में 14 बोरी चावल, 150 क्वार्टर शराब, 2 डिब्बे प्रतिबंधित केमिकल, बिजली का सामान और कपड़े बरामद हुए। 

पीड़ित ट्रक चालक प्रदीप ने बताया कि वह ट्रक में माल लादकर गाजियाबाद से सुल्तानपुर जा रहा था और लमकन गांव के पास उसके वाहन से माल चोरी हो गया। इस चोरी को लाखन सिंह पुत्र चरन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। कई बार पुलिस और कप्तान को फोन करने के बाद डायल 112 की टीम ने छापेमारी शुरू की। वहां चरन सिंह और अंकित मौजूद थे। इसमें चार अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने उसके दफ्तर से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने शुरू की कार्रवाई 
क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि यह घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र के कर्ता गांव की है। रविवार शाम प्रदीप कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर ट्रक से चोरी की जानकारी दी थी। प्रार्थना पत्र में चरण सिंह, अंकित और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। नामजद  कथित पत्रकार के घर से चोरी का माल और अन्य सामग्री बरामद कर ली गई है।  नामजद नामक पत्रकार गिरोह का पर्दाफाश कर कार्रवाई जारी है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, अन्य फरार हैं।

आरोपियों की कई नामी ग्रामीण लोगों के साथ फोटो वायरल 
छापेमारी के दौरान चोरी का माल बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उधर, सोशल मीडिया पर आरोपी और उसकी टीम के कई पुलिस अफसरों और प्रतिष्ठित लोगों के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं, हालांकि पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।

Also Read