हरदोई में छात्रों को मिला एक्सपोजर विजिट का मौका : संडीला की आधुनिक फैक्ट्रियों में देखी विज्ञान की अद्भुत दुनिया

UPT | एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाते BEO भरावन

Dec 31, 2024 13:25

हरदोई जिले में छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नई दिशा देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने एक शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। इस भ्रमण में भरावन विकास खंड के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को संडीला के औद्योगिक क्षेत्र की अत्याधुनिक फैक्ट्रियों का दौरा कराया गया।

Short Highlights
  • खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • मिसाइल मैन के अभियान को बेसिक शिक्षा विभाग बढ़ा रहा आगे 
  • संडीला की अत्याधुनिक फैक्ट्रियों को देखकर चहके बच्चे
Hardoi News : हरदोई जिले में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद एक्सपोजर विजिट का आयोजन कर रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा निखारने के लिए आसपास के अनुभवों से रूबरू करा रहा है। इसी के तहत विकास खंड भरावन के विभिन्न विद्यालयों के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के दल को शिक्षकों की देखरेख में औद्योगिक क्षेत्र संडीला स्थित अत्याधुनिक फैक्ट्रियों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. बृजेश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मिसाइल मैन के अभियान को आगे बढ़ा रहा बेसिक शिक्षा विभाग
हरदोई के भरावन विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि भरावन क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं के दल को शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा गया था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चयनित छात्रों में और अधिक जानने की इच्छा को प्रबल करता है। इस अभियान की शुरुआत भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी। इसमें 6 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। शैक्षिक भ्रमण के दौरान शिक्षकों की देखरेख में उन्हें आसपास के माहौल से परिचित कराया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों में और अधिक जानने की इच्छा को और बढ़ावा देना है, क्योंकि यही बच्चे देश के भविष्य की नींव हैं।

संडीला की अत्याधुनिक फैक्ट्रियां देख बच्चे हुए खुश
आपको बता दें कि भरावन क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से आए छात्र-छात्राओं के चेहरों पर शिक्षकों की मौजूदगी में दिखाए जा रहे उत्पादों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। नोडल संकुल शिक्षक फैजी अब्बास व सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान छात्रों को संडीला स्थित कई फैक्ट्रियों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों की निगरानी के लिए उनके साथ शिक्षक चेतराम, अश्विनी श्रीवास्तव, हरेंद्र यादव, गरिमा श्रीवास्तव, सत्यपाल व राजेंद्र मौजूद रहे।

Also Read