हरदोई में  सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन को कुचला, दो की मौत

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 05, 2025 15:47

हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्नाव जिले के आवास विकास निवासी सुमित...

Hardoi News : हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्नाव जिले के आवास विकास निवासी सुमित, उसकी पत्नी संगीता और भांजे लकी के रूप में हुई है। ये तीनों लोग एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे तभी शाहजहांपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ।

दो की मौके पर मौत
घटना में संगीता और लकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल सुमित का इलाज जारी है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read