हरदोई के डीपीआरओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला : रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

UPT | हरदोई में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

Nov 16, 2024 14:04

हरदोई के विकास भवन में स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

Short Highlights

हरदोई: डीपीआरओ कार्यालय में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार

डीपीआरओ कार्यालय से रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

डीपीआरओ कार्यालय से घूस के नाम पर ₹500 या प्रिंटर पेपर की मांग।

Hardoi news : हरदोई के विकास भवन में स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  जिसमें एक सफाईकर्मी से दफ्तर का बाबू वेतन स्लिप के नाम पर 500 रुपए मांगता नज़र आ रहा है। 

वीडियो में सच आया सामने
वायरल वीडियो में जिले के ब्लॉक भरखनी की ग्राम पंचायत भाभर केशवपुर के सफाईकर्मी रवि कुमार अपनी वेतन स्लिप के लिए कार्यालय में तैनात लिपिक के पास जाते हैं। जैसे ही वह अपनी स्लिप मांगते हैं, लिपिक बिना किसी झिझक के 500 रुपये या प्रिंटर पेपर के दो बंडल की मांग करता है। वीडियो में एक महिला भी दिख रही है। 3 मिनट 37 सेकेंड के वीडियों में कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी किस प्रकार से बिना किसी शर्म या हिचकिचाहट के रिश्वत की मांग कर रहे हैं यह साफ सुनाई और दिखाई दे रहा है। अंत में बाबू ने सफाईकर्मी कोवेतन स्लिप नहीं दी। उसे निराश होकर लौटना पड़ा। 



पहले भी सामने आया है भ्रष्टाचार का मामला
इस कार्यालय से पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन की टीम ने एक बाबू को रंगे हाथों पकड़ा था। अब एक बार फिर वायरल वीडियो ने यहां हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। सरकारी कर्मचारी इस तरह से खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं और उन्हें किसी का भय भी नहीं हैं। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। 

Also Read