यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद : परीक्षा केंद्र निर्धारण के मानक हुए सख्त, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 16, 2024 10:13

परिषद निदेशक डॉ. महेंद्र देव के अनुसार, परीक्षा केंद्र निर्धारण में सबसे पहले राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद एडेड संस्कृत विद्यालयों, राजकीय इंटर कॉलेजों और एडेड माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा।

Lucknow News : प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए अब संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण यूपी बोर्ड की तर्ज पर किया जाएगा। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए एक नई नीति जारी की है। इसके अंतर्गत परीक्षा केंद्रों की प्राथमिकता राजकीय विद्यालयों को दी जाएगी ताकि परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित हो सके।

केंद्र निर्धारण में सख्त मानक, सुरक्षा और संसाधनों की जांच
परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक या उनके अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों की टीम विद्यालयों का सत्यापन करेगी। इस प्रक्रिया में यह देखा जाएगा कि स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, वायर रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, डबल लॉक अलमारी, बाउंड्रीवाल और क्लासरूम फर्नीचर जैसे सुविधाएं हैं या नहीं। परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन सभी मानकों की कड़ाई से जांच की जाएगी।



राजकीय विद्यालयों को पहली प्राथमिकता
परिषद निदेशक डॉ. महेंद्र देव के अनुसार, परीक्षा केंद्र निर्धारण में सबसे पहले राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद एडेड संस्कृत विद्यालयों, राजकीय इंटर कॉलेजों और एडेड माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। वित्तविहीन संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को केवल विशेष परिस्थितियों में ही केंद्र के रूप में चयनित किया जाएगा। साथ ही, यह ध्यान रखा जाएगा कि यूपी बोर्ड के लिए बने केंद्रों को संस्कृत परीक्षा के लिए केंद्र न बनाया जाए।

500 से अधिक और 100 से कम नहीं होनी चाहिए संख्या
डॉ. देव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 500 से अधिक और 100 से कम नहीं होनी चाहिए। यदि एडेड संस्कृत विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है, तो दिव्यांग और बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। ऐसा न होने की स्थिति में उन्हें पास के परीक्षा केंद्र में समायोजित किया जाएगा।

केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया और समय सीमा
परिषद ने केंद्र निर्धारण के लिए जिला स्तर पर डीआईओएस की अध्यक्षता में और मंडल स्तर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई हैं। ये समितियां 25 नवंबर तक जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेंगी और 26 नवंबर को केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 30 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और पांच दिसंबर तक जिला समिति द्वारा अनुमोदित सूची मंडलीय समिति को भेजी जाएगी। मंडलीय समिति 10 दिसंबर तक इस सूची पर अपनी मुहर लगाएगी।

Also Read