तेंदुए के डर से घरों में दुबके ग्रामीण : हरदोई के दो गांवों में मिले फुटप्रिंट, वन विभाग की टीम ने शुरू की कांबिंग

UPT | तेंदुआ के फुटप्रिंट

Dec 23, 2024 10:17

हरदोई जिले में फिर एक बार तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। दो गांव के निकट खेतों में तेंदुआ के फुटप्रिंट मिलने से अब किसान खेतों की तरफ जाने से भी डर रहे हैं। वन विभाग की टीम फुटप्रिंट की तरफ जाते हुए जंगल की तरफ कांबिंग कर रही है...

Short Highlights
  • हन्न पसगवां और अंबारी गांव में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत 
  • वन रेंज अधिकारी नीलम मौर्य अपनी टीम के साथ क्षेत्र में कर रही चौकसी 
  • पिहानी कोतवाली क्षेत्र के खेतों और जंगली इलाकों में मिल रहे तेंदुआ के फुटप्रिंट
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दो गांवों के पास खेतों में तेंदुए के पदचिह्न मिलने से किसान अब खेतों की तरफ जाने से भी डर रहे हैं। उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पदचिह्नों  की जांच के बाद तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की है और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है। वन विभाग ने उन्हें खेतों की तरफ अकेले जाने से भी मना किया है। डर और दहशत के चलते ग्रामीण अब अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। उधर, वन विभाग की टीम फुटप्रिंट की तरफ जाकर जंगल में कांबिंग कर रही है।

तेंदुआ की चहलकदमी से कई गांवों में दहशत 
हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हन्न पसगवां और अम्बारी के खेतों और जंगल में गए किसानों को तेंदुए की आमद का अहसास हुआ है। उसके पदचिह्न देखकर वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई है। तेंदुए की जानकारी मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी नीलम मौर्य अपनी टीम के साथ पदचिह्नों का निरीक्षण करने पहुंची। पदचिह्नों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की है। उन्होंने ग्रामीणों को खेतों की तरफ समूह में जाने की सलाह दी है और शोर मचाते हुए आगे बढ़ने को कहा है। ग्रामीणों को शाम के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वन विभाग द्वारा तेंदुए के मूवमेंट की पुष्टि किए जाने के बाद अब ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। उधर वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी नीलम मौर्य के नेतृत्व में पदचिह्नों को चिह्नित करते हुए जंगल में कांबिंग कर रही है।

तेंदुए के डर से घरों में दुबके ग्रामीण
हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में हन्न पसगवां और अंबारी समेत आस-पास के कई गांवों में तेंदुए के आने की खबर फैल गई है। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 1 साल पहले भी तेंदुए की आमद दर्ज की गई थी और उसे देखा भी गया था। हालांकि वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।

वन क्षेत्राधिकारी ने टीम के साथ बढ़ाई सतर्कता
हरदोई के पिहानी वन क्षेत्र की वन क्षेत्राधिकारी नीलम मौर्य ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण तेंदुआ नदी किनारे से होकर इस ओर आ रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पैरों के निशानों की दिशा को देखते हुए टीम उस दिशा में कांबिंग कर रही है। हम उसे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हरदोई में तेंदुए ने मचाई सनसनी : महुआडांडा में मिले पैरों के निशान, खेतों में जाने से हिचकिचा रहे ग्रामीण, सूचना के कई घंटे बाद पहुंचे वन रेंजर

Also Read