उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने फुटपाथ से टक्कर मार दी। यह घटना शहर के मुख्य इलाके में हुई, जिसमें पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया।