सीसीटीवी में कैद हुई अनोखी चेन स्नेचिंग की घटना :  हरदोई में रास्ता पूछने के बहाने टप्पेबाज ने रिटायर्ड शिक्षिका को झांसे में लिया

UPT | सीसीटीवी में कैद चेन स्नेचिंग की वारदात।

Dec 07, 2024 15:42

महिला के बेटे ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुजुर्ग महिला चलने में असमर्थ हैं और मेडिकल के लिए कोतवाली नहीं जा सकतीं। वारदात के दो दिन बाद भी चेन स्नेचर पकड़ से बाहर हैं, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रिटायर्ड शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।रिटायर्ड शिक्षिका अपने घर से कुछ दूरी पर एक शख्स के घर जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने बुजुर्ग महिला से रास्ता पूछा और फिर उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर चेन स्नेचर भाग निकला, हालांकि चैन स्नेचर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ और हड़बड़ाहट में कुछ दूरी पर उसके हाथ से चेन छूट गई लेकिन चेन स्नेचिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऐसे में बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस चेन स्नेचिंग की वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।   सीसीटीवी में कैद हुई अनोखी चेन स्नेचिंग की घटना बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात की ये लाइव तस्वीरें थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में व्यस्ततम बाजार सिनेमा रोड के पास की हैं। तस्वीरों में आप साथ देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला गली में खड़ी है तभी एक युवक उनके पास आकर बातचीत करने लगता है और अचानक महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर भागने लगता है और महिला जोर-जोर से रोकर शोर मचाने लगती हैं। दरअसल वंशी नगर मोहल्ले की रहने वाली 7o वर्षीय मिथिलेश शुक्ला रिटायर्ड शिक्षिका हैं। वह पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के घर जा रही थी।एक युवक ने पहले रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया और उनसे सिनेमा चौराहे का रास्ता पूछा। बुजुर्ग महिला ने उसे रास्ता बताया फिर युवक ने पूछा कि गली-गली से होकर कौन रास्ता जाता है, महिला ने अनभिज्ञता जताई। बातचीत करने के दौरान स्नेचर ने सुनसान रास्ता देखकर और उनके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और चेन लेकर भागने लगा। बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया और जोर-जोर से रोने लगी, हड़बड़ाहट में भागते समय चेन स्नेचर के हाथ से कुछ दूरी पर चेन छूट गई।हालांकि चैन स्नेचर चेन छीनकर ले जाने में असफल रहा लेकिन चेन स्नेचिंग की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।    शहर के बीचो-बीच घटी घटना ने पुलिसिया इंतजाम पर उठाए सवाल  महिला के बेटे ने वारदात की सूचना पुलिस को दी है। घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। महिला के मुताबिक वह चलने में असमर्थ हैं और पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए कोतवाली बुला रही है वह कोतवाली नहीं जाएंगी। फिलहाल वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस चेन स्नेचर को खोजने में नाकाम रही है। सरेआम बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। 

ये भी पढ़े : संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ करना महिला को पड़ा भारी : पति ने काफिर बोलकर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार 

Also Read