Lucknow News : नए साल पर एलडीए का बड़ा तोहफा, 30 मार्च तक फ्लैटों पर मिलेगी 2.50 लाख तक छूट

UPT | एलडीए के फ्लैटों पर मिलेगी 2.50 लाख तक छूट।

Dec 31, 2024 19:31

नए साल 2025 में लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपने फ्लैटों पर दी जा रही बम्पर छूट की अवधि को तीन महीने बढ़ा दिया है।

Lucknow News : नए साल 2025 में लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपने फ्लैटों पर दी जा रही बम्पर छूट की अवधि को तीन महीने बढ़ा दिया है। इसके तहत ‘पहले आओ पहले पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर एक लाख से लेकर 2.50 लाख रुपये की छूट का लाभ अब 30 मार्च तक मिलेगा। इसके अलावा पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी रहेंगी। 

ऑफर की अवधि तीन महीने बढ़ी 
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के तहत बेचे जा रहे फ्लैटों पर कई तरह की सहूलियत और छूट दी जा रही है। इस क्रम में 45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर छह प्रतिशत की छूट, 60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर पांच प्रतिशत की छूट, 75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर चार प्रतिशत की छूट, 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर तीन प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं, लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक फ्लैटों पर बम्पर छूट का ऑफर निकाला गया था। 



70 दिन में 230 फ्लैट बिके 
इसके अनुसार 22 लाख से 50 लाख रूपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण और आवंटन कराने पर एक लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख रूपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रूपये की छूट और 75 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2.50 लाख रुपये की छूट का प्रावधान किया गया था। उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने इस ऑफर को खूब सराहा और महज 70 दिनों के अंदर ही एलडीए की विभिन्न योजनाओं में 230 फ्लैटों की बिक्री हुयी। लिहाजा जन सामान्य की मांग पर बम्पर छूट की अवधि को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब लोग 30 मार्च, 2025 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाकर फ्लैट खरीद सकते हैं। 

500 से 1900 वर्ग फीट क्षेत्रफल के फ्लैट 
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके व 4 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं। इनकी कीमत लगभग 23 लाख रूपये से 1.08 करोड़ रूपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा नये नियम व शर्तों के तहत कोई भी व्यक्तिध्परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकते हैं। साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 2 बीएचके के दो फ्लैटों को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है। 

इन अपार्टमेंट्स में बिके सर्वाधिक फ्लैट 
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में एलडीए के फ्लैटों की ब्रिकी में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। बम्पर ऑफर दिये जाने के बाद से कुल 230 फ्लैट बिके हैं। इसमें जानकीपुरम योजना के सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक 65 फ्लैट बिके हैं। इसके अलावा सीजी सिटी में 43, देवपुर पारा योजना में 33, ऐशबाग हाइट्स में 26, अश्लेषा व सृजन अपार्टमेंट में 10-10 और दीपशिखा अपार्टमेंट में 08 फ्लैट बिके हैं। 

इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट 
  • गोमती नगर योजना 
  • जानकीपुरम योजना 
  • प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
  • अलीगंज योजना 
  • ऐशबाग योजना 
  • कानपुर रोड योजना 
  • देवपुर पारा योजना 
  • शारदा नगर योजना

Also Read