Lucknow News : एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यावसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

UPT | मौलाना फिरंगी महली को एलडीए का नोटिस।

Nov 26, 2024 23:30

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि मौलाना द्वारा कराया जा रहा निर्माण अवैध है। इसका नक्शा लखनऊ विकास प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया। इसके साथ ही अभी तक मालिकाना हक का दस्तावेज भी नहीं दिखाया गया है।

700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण
एलडीए के मुताबिक, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली द्वारा चौक थाना क्षेत्र में पाटा नाला पुलिस चौकी के पास पर्चे वाली गली में 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें भूतल और फस्ट फ्लोर का निर्माण पूरा किया जा चुका है। अभी इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है।



मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं दिखाए
नोटिस में कहा गया है कि यह निर्माण बिना एलडीए से नक्शा पास कराए कराया गया है। इसकी रजिस्ट्री भी नहीं दिखाई गई है। एलडी ने इस संबंध में मौलाना को नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य तत्काल बंद कराने को कहा है।

Also Read