भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग चिन्हित किए गये हैं उनको जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उनका आधार कार्ड बनवाना, आयुष्मान कार्ड बनवाना, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मेडिकल कैम्प, समाज कल्याण एवं महिला कल्याण की योजनाओं से आच्छादित करने, महिलाओं एवं बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम जोड़ने एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का स्कूलों में नामाकंन करते हुए उन्हें ड्रेस, किताबे तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए।