लखनऊ के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है। एक व्यक्ति के पीठ में सरिया घुस गया। यह सरिया हृदय के बाएं आलिंद ( left atrium) में प्रवेश कर चुकी थी और दाएं वेंट्रिकल (right ventricle) से बाहर निकल गई थी। करीब पांच घंटे तक चली सर्जरी के बाद 54 वर्षीय व्यक्ति को बचा लिया गया।