Lucknow News : गद्दे का शोरूम धधका, रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी

UPT | रहमीनगर-बीकेटी में आग लगने से मचा हड़कंप।

Dec 31, 2024 18:05

राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं ने हड़कंप मचा गया। रहमीनगर में एक शोरूम में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ।

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मचा गया। रहमीनगर में एक शोरूम में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ। वहीं, बक्शी का तालाब  (बीकेटी) में रेस्टोरेंट धधक उठा। अतिक्रमण के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी बीकेटी में नहीं पहुंच सकी और सबकुछ जलकर राख हो गया। जबकि रहीमनगर में दलकल कर्मियों में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गद्दा शोरूम में लगी आग
रहीम नगर इलाके में मंगलवार शाम करीब चार बजे गद्दा शोरूम में आग लग गई। धुआं उठता देख शोरूम मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोरूम के पिछले हिस्से से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा। शोरूम के कर्मचारियों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग शोरूम में चारों तरफ फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया।



अतिक्रमण बना बाधा, रेस्टोरेंट स्वाहा
बीकेटी में चंद्रिका देवी मंदिर कार्यालय के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार रात एक बजे अचानक आग लग गई। आग लगने वहां अफरा तफरी मच गई। रेस्टोरेंट संचालक ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।  रास्ते में अतिक्रमण के कारण दमकल टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। मंदिर परिसर में मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन इसके पहले आग से रेस्टोरेंट का पूरा सामान जल कर राख हो गया।

Also Read