यूपी एटीएएस को जांच के दौरान प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले सौरभ शर्मा की जानकारी हुई। सौरभ भारतीय सेना में रह चुका था। पता चला कि उसे चिकित्सीय आधार पर सेना से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर सौरभ को अनस याकूब गिटौली के साथ एटीएस ने 8 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था।