शादी समारोह में बधाई के नाम पर ठगी का खेल : रायबरेली में किन्नर बनकर बच्चों के साथ पहुंची महिला, असली के आने पर हुआ खुलासा

UPT | नकली किन्नर की शिकायत लेकर कोतवाली आये किन्नर

Dec 09, 2024 10:51

रायबरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने किन्नर बनकर शादी समारोह में बधाई के नाम पर ठगी का खेल खेला। लेकिन जब असली किन्नर वहां पहुंचे, तो महिला का खुलासा हो गया।

Raebareli News : शादी कार्यक्रम में बधाई लेने पहुंची एक किन्नर के कारण हंगामा हो गया। बताया गया कि किन्नर के साथ उसके बच्चे भी आये थे। इसके बाद अन्य किन्नरों को बुलाकर उसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि वह किन्नर नहीं बल्कि सामान्य महिला है और उसके बच्चे भी हैं।

ये था मामला
मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है जहां शादी के सीजन में नकली किन्नर आकर बधाई के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। तहसील क्षेत्र के जमादार का पुरवा मजरा बावन बुजुर्ग बल्ला में एक शादी समारोह चल रहा था। जिसमें सुखराली उर्फ ​​मटरू पुत्र नासिर, शमसुन निशा और दो अज्ञात लोग किन्नर का वेश धारण कर बधाई देने लगे और पैसे भी मांगने लगे। तभी ग्रामीणों को शक हुआ और इलाके की चर्चित किन्नर अंगूरी को बुलाया गया। जब तक अंगूरी किन्नर मौके पर पहुंची तब तक नकली किन्नर वहां से भाग चुकी थी। जानकारी मिली कि समसुन निशा महिला और इसके पति सुबरती से बच्चे भी हैं। जो फर्जी तरीके से लोगों से बधाई मांगने चली जाती है। 

पहले भी पकड़े जा चुके हैं
वहीं अंगूरी किन्नर ने बताया कि इससे पहले भी दो-तीन बार इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया था। अंगूरी किन्नर द्वारा महाराजगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए विपक्षियों ने जान से मारने की कोशिश करते हैंऔर धमकी भी देते हैं। थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Also Read